ईरानी राष्ट्रपति की मौत: इब्राहिम रईसी ही नहीं, विमान हादसे में इन देशों के राष्ट्रपति की भी हो चुकी है मौत, जानिए इन 10 नेताओं के बारे में

  • ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
  • दुनिया के इन देशों के राष्ट्रपति की भी हो चुकी है मौत
  • जानिए किन देशों के है ये राजनेता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 13:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद सोमवार (20 मई) को उनके मौत की पुष्टि की गई। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान समेत अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। ईरानी राष्ट्रपति के मौत की खबर ने ना केवल ईरान, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अजरबैजान से रविवार को डेम का उद्धाटन कर लौट रहे रईसी के हैलिकॉप्टर क्रैश में मारे जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दुर्घटना से पहले भी दुनिया के कई देशों के राजनेता हेलिकॉप्टर हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं। आइए जानते है दुनिया के 10 ऐसे नेताओं के बारे में जो विमान दुर्घटना में मारे गए हैं।

जिया-उल-हक

इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह जनरल जिया-उल हक का नाम शामिल है। जिया-उल हक की साल 1988 में प्लेश क्रैश में मौत हो गई थी। यह हादसा मुल्क के पंजाब प्रांत में बहावलपुर के नजदीक हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति की मौत के बाद से ही कई तरह के दावे होते रहे हैं। इनमें से एक दावा है कि प्लेन में तकनीकी खराबी होने की वजह से यह हादसा हुआ है। जबकि, कुछ का दावा है कि उनकी मौत तख्तापलट और साजिश के तहत की गई है।

इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। यह हादसा अजरबैजान प्रांत से वापस लौटते समय हुआ था। ईरान से रेस्कयू टीम को घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के मलवे में सवार सभी लोग मारे गए।

काकजेंस्की

साल 2010 में पोलैंड के पूर्व राष्ट्रपति काकजेंस्की प्लेन क्रैश में मारे गए थे। यह हादसा मोलेंस्क के पास हुआ था। इस दौरान प्लेन में काकजेंस्की के साथ पोलैंड सरकार के नेता और और अधिकारी भी मारे गए थे। इस दुर्घटना की दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसों में गिनती की जाती है। इस विमान हादसे में अन्य देशों के मुकाबले पोलैंड से राष्ट्रअध्यक्ष और नेताओं की मरने की संख्या सबसे अधिक थी।

रैमन मैगासायसाय

फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय की माउंट मनुंगल के पास प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह हादसा साल 1957 में घटित हुआ था। रैमन मैगसायसाय की छवी कम्युनिस्ट विरोधी नीतियों की रही है।

जुवेनल हाब्यारिमाना

साल 1994 में रवांडा के पूर्व राष्ट्रपति जुवेनल हाब्यारिमाना की भी विमान हादस में मारे गए थे। इस प्लेन में हाब्यारिमाना के साथ सवार बुरुंडी के राष्ट्रपति साइप्रियन तारियामिरा की भी मौत हो गई थी। खबरे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति को मारने के लिए उनके प्लेन पर गोली से हमला किया गया था। इस हमले को प्लेन की लैंडिंग के वक्त अंजाम दिया गया था। राष्ट्रपति के मौत के बाद रवांडा में बड़े स्तर पर नरसंहार देखने को मिला था।

समोरा मशेल

अन्य देशों की तरह मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मशेल प्लेन क्रैश में मारे गए थे। साल 1986 में दक्षिण अफ्रीका जाते समय उनका प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया था। इतने साल बीत जाने के बावजूद आज भी इस घटना को लेकर कई तरह के दावे और सवाल किए जाते हैं।

बिंगु वा मुथारिक

साल 2012 में मालवी के राष्ट्रपति बिंगु वा मुथारिक की विमान हादसे में जान चली गई थी। खराब मौसम की वजह से उनक प्लेन हादसे की चपेट में आ गया था। इस हादसे के बाद उन्हें क्षतिग्रस्त प्लेन से बाहर निकाल लिया गया था। मगर, अस्पताल में इलाज करते समय बिंगु वा मुथारिक को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी।

हाफिल अल-असद

साल 2000 में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफिल अल-असद का विमान हादसे में निधन हो गया था। राजधानी दमिश्क में यह दुर्घटना घटित हुई थी। कहा जाता है कि हाफिल अल-असद विमान उड़ा रहा थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। मगर, उनकी मौत के पीछे षडयंत्र का भी दावा किया जाता है।

लियोन बा

गैबन के पहले राष्ट्रपति लियोन बा की विमान हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा समुद्र तट के पास घटित हुआ था।

इब्राहिम नासिर

साल 2008 में द्वीपय देश मालदीव के दूसरे और पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम नासिर हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे। एक अन्य द्वीप के दौरे पर जाते समय उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति मालदीव से इंसानों की कम आबादी वाले एक अन्य द्वीप में जा रहे थे। इस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था।

Tags:    

Similar News