बांग्लादेश तख्तापलट: नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथों में होगी बांग्लादेश सत्ता की कमान, आज लेंगे शपथ
- लंबी चर्चा के बाद मोहम्मद यूनुस चुने गए सरकार के प्रमुख: सेना चीफ
- राजनीतिक दल और छात्र संगठन मोहम्मद यूनुस की करेंगे मदद
- सेना प्रमुख ने कहा सरकार में 15 सदस्य होंगे
डिजिटल डेस्क, ढाका। विवादित आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में हुए सियासी उलटफेर के बाद सत्ता की कमान नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथों में होगी। यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का आज 8 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह है। बीते दिन बुधवार 7 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने हिंसा को देखते हुए सभी से शांति की अपील की।शेख हसीना के पीएम पद छोड़कर जाने के बाद ही बांग्लादेश में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं अधिक तादाद में देखी गई।
आपको बता दें पेरिस में इलाज करवाने के बाद ढाका लौट रहे मोहम्मूद यूनुस ने विमान में बैठने से पहले सभी बांग्लादेशियों से शांति बनाए रखने की अपील की। मोहम्मद यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।
आपको बता दें बांग्लादेश के सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने ढाका ने कहा कि यूनुस के देश लौटने के बाद गुरुवार रात को अंतरिम सरकार शपथ लेगी। उन्होंने आगे कहा कि तीनों सेना प्रमुखों, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजनीतिक दलों और छात्र संगठन के नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में आम सहमति बनी। सेना प्रमुख का कहना है कि अंतिरम सरकार में करीब 15 सदस्य होंगे। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो सकेगी।