बांग्लादेश में तख्तापलट: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस हुए अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त
- राष्ट्रपति और आंदोलनरत छात्र संगठनों के नेता के बीच हुआ समन्वय
- तीन सेना प्रमुखों भी रहें मौजूद
- वामी लीग की नेता शेख हसीना ने पद छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मंगलवार देर रात अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की है। राष्ट्रपति और आंदोलनरत छात्र संगठनों के नेता और तीन सेना प्रमुखों की मौजूद में ये सब हुआ।
प्रेस सचिव ने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। यूनुस फिलहाल देश से बाहर हैं। लेकिन उन्होंने शेख हसीना के शासन से हटने का स्वागत करते हुए इसे देश की 'दूसरी आजादी' करार दिया। यूनुस को 2006 में ग्रामीण बैंक के जरिए गरीबी-विरोधी अभियान के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिला था।
सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता संग्रामियों को 30 फीसदी आरक्षण के खिलाफ छात्र शेख हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए ,विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा आगजनी देखी गई। हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और बांग्लादेश को छोड़कर किसी अन्य देश की शरण लेनी पड़ी। अब बांग्लादेश देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया।