लंदन एयरपोर्ट पर मिला पाकिस्तान से भेजा हुआ यूरेनियम, ब्रिटेन में डर्टी बम बनाने की साजिशों का हुआ पर्दाफाश
यूरेनियम का पाकिस्तान कनेक्शन लंदन एयरपोर्ट पर मिला पाकिस्तान से भेजा हुआ यूरेनियम, ब्रिटेन में डर्टी बम बनाने की साजिशों का हुआ पर्दाफाश
- डर्टी बम बनाने की साजिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की खतरनाक चाल एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट पर यूरेनियम का एक पैकज मिला है। जानकारी मिलते ही लंदन पुलिस ने छानबीन करना शूरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 दिसंबर को सीमा एजेंट ने सामान्य जांच के दौरान यूरेनियम का एक पैकेज बरामद किया। मालूम हो कि यूरेनियम के इस्तेमाल से बम बनाया जाता है।
द सन से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरेनियम का यह पैकेज पाकिस्तान से ओमान के रास्ते विमान से ब्रिटेन भेजा गया था। इस यूरेनियम को शिपमेंट के अंदर पाया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कही खराब सुरक्षा व्यवस्था के कारण यह यूरेनियम ब्रिटेन तो नहीं पहुंच गया है। पुलिस कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने जनता को आस्वस्थ करते हुए कहा कि जो मटीरियल हीथ्रो एयरपोर्ट पर मिला है, वह बहुत कम मात्रा में है।
डर्टी बम बनाने की साजिश
कमांडर रिचर्ड ने बताया कि इस मटीरियल से जनता को कोई खतरा नहीं है। फिलहाल विशेषज्ञों की टीम इस मटीरियल की जांच कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक हमारी टीम को जांच में ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे हम यह कह सके की इससे कोई सीधा खतरा हो सकता था। वही डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार हीथ्रो एयरपोर्ट पर कई किलोग्राम यूरेनियम मिला है। बता दें कि यूरेनियम से डर्टी बम बनाने में काफी ज्यादा आसानी होती है।
डेलीमेल के अनुसार, पाकिस्तान ने इस सिपमेंट को ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक कंपनी को भेजा था। हालांकि एक सूत्र का मानना है कि यह यूरेनियम हथियार बनाने के लायक नहीं था। फिलहाल ब्रिटेन पुलिस इस बात का पता लगने में जुटी हुई है कि कहीं इसके जरिए डर्टी बम बनाने की कोशिश तो नहीं जा रही थी। फिलहाल पुलिस के हाथों ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसके जरिए वह किसी को गिरफ्तार कर पाए। एक सूत्र का कहना है कि इस पैकेज के अंदर कई किलो यूरेनियम था। इसके अलावा एक अन्य सूत्र के मुताबिक, ब्रिटेन को अब इस बात की चिंता हो रही है कि यहां रह रहे ईरानी यूरेनियम क्यों मांगवा रहे हैं। ब्रिटेन इस पूरे मामलें को गंभीरता से ले रहा है।