आईसीसी की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के खिलाफ जारी वारंट पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा अभी तो ये शुरूआत है

नई दिल्ली आईसीसी की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के खिलाफ जारी वारंट पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा अभी तो ये शुरूआत है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-18 06:57 GMT
आईसीसी की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के खिलाफ जारी वारंट पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा अभी तो ये शुरूआत है
हाईलाइट
  • रूस-यूक्रेन तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के जजों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के खिलाफ जारी किए गए वारंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तो ये शुरूआत है। वहीं क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा है कि पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट अपमानजनक और अस्वीकार्य है। आईसीसी का इस फैसले का कानूनी रूप से कोई मतलब नहीं है। 

आपको बता दें आईसीसी के फैसले का यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्वागत किया। जेलेंस्की ने पुतिन के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में पहला कदम बताया है।

रूस यूक्रेन जंग को एक साल से अधिक का समय हो गया है। अभी तक यूक्रेन रूस की सेना का डटकर सामना कर रहा है। यूक्रेन ने रूस के सामने अभी तक हार स्वीकार नहीं की है। युद्ध में यूक्रेन की मजबूती से रूस और पुतिन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आज तक निजी न्यूज चैनल के हवाले से कई एक्सपर्ट्स रूस के बिखरने और पुतिन के पतन की आशंका जता रहे हैं। रूस के एक पूर्व डिप्लोमैट बोरिस बोन्डारेव ने कहा है कि अगर पुतिन अपनी शर्तों पर यह युद्ध जीत पाने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें पद छोड़ने को मजबूर किया जा सकता है।

आपको बता दें आगामी सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों की रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। जिनपिंग की इस यात्रा को युद्ध विराम कराने के लिहाज से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि चीन ने दो मुस्लिम देश ईरान और सऊदी अरब के बीच की कई सालों की दुश्मनी खत्म कराई।

 

  

Tags:    

Similar News