यूक्रेन चारों तरफ से घिरा, तीन तरफ से रूस ने सेना को तैनात किया तो वहीं चौथी तरफ से साइबर हमला 

रूस-यूक्रेन विवाद यूक्रेन चारों तरफ से घिरा, तीन तरफ से रूस ने सेना को तैनात किया तो वहीं चौथी तरफ से साइबर हमला 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-24 14:33 GMT
यूक्रेन चारों तरफ से घिरा, तीन तरफ से रूस ने सेना को तैनात किया तो वहीं चौथी तरफ से साइबर हमला 
हाईलाइट
  • पश्चिमी देश यूक्रेन के समर्थन में आए
  • यूक्रेन पर रूसी सेनाओं ने जबरदस्त बमबारी शुरू की

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन पर रूसी सेनाओं ने जबरदस्त बमबारी शुरू कर दिए हैं। पश्चिमी देश भी यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं। यहां तक कि नाटो ने साफ कह दिया है कि रूस अपनी सेना वापस बुलाए। लेकिन इन सभी के बीच रूस वही कर रहा है, जो उसे करना चाहिए था। रूस का दावा है कि उसने हमले कर यूक्रेन के कई एयरबेस और एयर डिफेंस ठिकानों को तबाह कर दिया है। रूस की रणनीति को इस तरह से समझा जाता सकता कि उसने तीन तरफ से रूसी सेना को तैनात कर दिया है।

वहीं चौथी तरफ साइबर अटैक भी कर रखा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि रूसी सेनाओं ने उनके देश को उत्तर, पूर्व और दक्षिण से घेर रखा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो ने कहा कि यूक्रेन की सेना इस वक्त मुश्किल हालात से गुजर रही है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि हमारी सेनाएं करारा जवाब दे रही हैं, जिससे दुश्मन देश को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि रूस के हमले में हमारे नागरिक भी मारे गए हैं, हालांकि उन्होंने इस मामले पर कोई डिटेल नहीं पेश की। 

यूक्रेन ने मांगी दुनिया से मदद

यूक्रेन इस वक्त संकट के दौरान दुनिया से मदद की मांग की है। यूक्रेन ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों से हमें मिलिट्री टेक्निकल मदद की जरूरत है। इसके अलावा यूक्रेन ने दुनिया से आर्थिक मदद की भी मांग की है। रूस इस समय यूक्रेन को तीन तरफ से घेर रखा है तो वहीं चौथी तरफ से साइबर हमला कर रहा है।

गौरतलब है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की वेबसाइट्स गुरूवार को काम नहीं कर रही थी या फिर बेहद धीमी थी। यूक्रेन ने दावा किया है कि यह भी रूस के चलते हुआ है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की तरफ से पहले भी साइबर अटैक किया जा चुका है।

साइबर हमले को रूस ने बनाया हथियार

रूस एक तरफ जहां यूक्रेन में अपनी सैनिकों को उतार दिया है और हमले करा है। वहीं दूसरी तरफ साइबर अटैक कर यूक्रेन की कमर तोड़ने में जुटा है। ये भी खबरें आ रही हैं कि रूस ने यूक्रेन के अलावा पड़ोसी देशों पर भी साइबर वार किया है।

साबइर सिक्योरिटी के जानकारों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने साइबर अटैक कर सैकड़ों कंप्यूटरों को इन्फेक्टेड कर दिया है। ऐसे हमले यूक्रेन के अलावा लाटविया और लिथुआनिया जैसे देशों में भी हुए हैं। उधर गुरूवार को रूसी हमलों का जवाब यूक्रेन ने कूटनीतिक तौर पर भी दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को रूस के साथ सभी कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने का ऐलान किया। 

Tags:    

Similar News