भगदड़ में बचने के बाद किशोर ने सोल में की आत्महत्या
दक्षिण कोरिया भगदड़ में बचने के बाद किशोर ने सोल में की आत्महत्या
- यह किशोर 29 अक्टूबर को इटावन में मची भगदड़ की चपेट में आया था
डिजिटल डेस्क, सोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के इटावन में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली और उसका शव उसके घर में पाया गया है। यह किशोर अक्टूबर में मची भगदड़ के दौरान बाल बाल बच गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी है।
योनहा न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने हाई स्कूल के छात्र को रात 11.40 बजे पश्चिमी सोल के एक आवास में मृत पाया। इस मामले में कोई भी सुसाइड़ नोट प्राप्त नहीं हुआ है।
अधिकारिक तौर पर पुलिस ने कहा है, ऐसा माना जाता है कि उसने अपनी जान ले ली है। उसके परिवार की इच्छा के अनुसार कोई शव परीक्षण नहीं किया जाएगा। यह किशोर 29 अक्टूबर को इटावन में मची भगदड़ की चपेट में आया था लेकिन बच गया था। पुलिस ने मृत्यृ के बारें में आगे की जांच कर रही है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.