पाकिस्तान के हरनोई में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, कई लोगों की गई जान 

बचाव कार्य जारी पाकिस्तान के हरनोई में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, कई लोगों की गई जान 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 03:08 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  पाकिस्तान के हरनेई इलाके में गुरूवार सुबह तीन बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। इसमे कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही काफी संख्या में लोग घायल हुए हैँ।  रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई है।भूकंप से भारी मात्रा में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। 

रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता को गंभीर माना जाता है जिसमें नुकसान होने की काफी संभावना बनी रहती है।  भूकंप उस समय आया जब सभी लोग सो रहे थे। सूबह आए इस भूकंप से इलाके में हड़कंप मच गया ।आराम से सो रहे लोगों ने घर से बाहर निकलकर बचने की कोशिश की। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। भूकंप से कई मकानों का क्षतिग्रस्त हुआ है। न्यूज एजेंसी एएफजी के मुताबिक छतों और दीवारों के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन की ओर से बचाव अभियान जारी है हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।  
  
 

Tags:    

Similar News