हर्षिता मर्डर केस: ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने हर्षिता मर्डर मामले को गंभीर अपराध बताया
- पकंज लांबा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत
- हर्षिता का परिवार दिल्ली में रहता है
- वारदात की घटना अत्यंत दुखद, स्तब्ध और भयभीत करने वाली बताई
डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री ने कार की डिग्गी में मिली 24 वर्षीय भारतीय मूल की युवती हर्षिता ब्रेला हत्या मामले में बड़ा बयान दिया है। डिप्टी पीएम ने हत्या को बर्बर कृत्य बताया। आपको बता दें पीड़िता का शव पूर्वी लंदन में एक कार की डिग्गी में मिला था। इस मर्डर मामले में जांच शुरू हुई है। नॉर्थहेम्पटनशायर के कॉर्बी स्थित उसके घर में उनकी हत्या कर दी गई।
पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हर्षिता घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थी, उन्होंने अपनी पति पकंज लांबा के खिलाफ घरेलू हिंसा संरक्षण का आदेश का सामना कर रही थी। घरेलू हिंसा से बचने के लिए हर्षिता ने अपने पति पंकज लांबा के खिलाफ 28 दिन का संरक्षण आदेश प्राप्त किया हुआ था, हालांकि उन्होंने इसका नवीनीकरण नहीं करवाया था। हर्षिता के 23 वर्षीय पति पंकज लांबा की अंतरराष्ट्रीय तलाश जारी है।
बीते दिन बुधवार को स्थानीय सांसद ली बैरन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया। उन्होंने वारदात की इस घटना को अत्यंत दुखद, स्तब्ध करना वाला और भयभीत बताया। बैरन ने रेनर से कुछ सवाल किए, अपने जवाब में एंजेला रेनर ने कहा कि सरकार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिता का परिवार दिल्ली में रहता है। पिछले साल हर्षिता ने लांबा से शादी की थी और अप्रैल में ब्रिटेन चली गई। गोदाम में काम करने वाली हर्षिता का पति लांबा लंदन में एक स्टूडेंट है। हर्षिता के परिजन हत्यारे को न्याय के कठघरे में लाने की अपील कर रहे है। अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन उनके शव को सौंपने की मांग कर रहे है।