हमले पर बयान: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा को प्रेस कॉन्फ्रेस में आया फोन, यूक्रेन पर ICBM मिसाइल हमलों पर कुछ भी बोलने से इनकार किया
- ICBM मिसाइल से पहली बार हमला
- रूस ने युद्ध में उतारा Tu-95MSM बॉम्बर
- यूक्रेन पर KH-101 क्रूज मिसाइलों की बरसात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICBM मिसाइलों के हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस के बीच में रूसी प्रवक्ता को कुछ बोलने से मना किया गया है। आपको बता दें मिसाइल हमले के बाद एक पीसी चल रही थी, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा पीसी को संबोधित कर रही थी। बीच पीसी में क्रेमलिन को किसी का फोन आया और उनसे ICBM मिसाइल हमले के बारे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया गया। ये सब बातें पीसी में माइक के ऑन होने के दौरान के सब के सामने आ गई।
खबरों के मुताबिक रूस ने पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक RS-26 Rubezh और किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज जैसेी मिसाइलों से हमला किया गया है। मिसाइलकों के अस्त्राखान से दागा गया। आपको बता दें रूस ने यूक्रेन के Dnipro सिटी पर आज गुरूवार 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच शक्तिशाली मिसाइलों से हमला किया।
युकेन इंटेलीजेंस ने पहले इस हमले की आशंका लगाई थी, अब इन हमलों की यूक्रेनी वायुसेना ने पुष्टि की है। यूक्रेन का कहना है कि मिसाइल हमलों से अत्यधिक नुकसान हुआ है। यूक्रेन के दावा पर रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन ने रूस पर ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइल दागी, जिन्हें रूसी वायु रक्षा तंत्र ने मार गिराया था। यूक्रेन ने पहली बार ऐसी मिसाइल दागी।