सेंट्रल बैंक के गर्वनर को हटाने के लिये आईएमएफ ने नहीं कहा

श्रीलंका सेंट्रल बैंक के गर्वनर को हटाने के लिये आईएमएफ ने नहीं कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-17 11:30 GMT
सेंट्रल बैंक के गर्वनर को हटाने के लिये आईएमएफ ने नहीं कहा
हाईलाइट
  • मीडिया विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति और सरकार को सेंट्रल बैंक गवर्नर पर पूरा भरोसा है

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बात का खंडन किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को सेंट्रल बैंक के गर्वनर अजीत निवार्द कर्बाल को पद से हटाने के लिये कहा है।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार शाम को कहा कि उन्होंने आईएमएफ के साथ मिलकर श्रीलंका की आर्थिक मुश्किलों का हल निकालने का फैसला किया है।

स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईएमएफ ने सेंट्रल बैंक के गवर्नर को पद पर से हटाने की शर्त पर ही साथ देने को कहा है। सेंट्रल बैंक के गवर्नर हमेशा से कहते रहे हैं कि सरकार किसी वैश्विक संगठन से मदद की गुहार नहीं करेगी।

राष्ट्रपति के मीडिया विभाग ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है और कहा कि आईएमएफ ने गवर्नर को पद पर से हटाने के लिये नहीं कहा है।

मीडिया विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति और सरकार को सेंट्रल बैंक गवर्नर पर पूरा भरोसा है और उनसे इस्तीफा लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News