दक्षिण कोरिया और जापान ने फुकुशिमा जल निकासी योजना पर विचार-विमर्श किया
विचार-विमर्श दक्षिण कोरिया और जापान ने फुकुशिमा जल निकासी योजना पर विचार-विमर्श किया
- जिम्मेदार उपायों के साथ आने का आह्वान
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया और जापान ने अगले साल से शुरू होने वाले फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से रेडियोएक्टिव पानी को समुद्र में छोड़ने की टोक्यो की योजना पर गुरुवार को विचार-विमर्श किया। सियोल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, वर्चुअल बैठक में जलवायु परिवर्तन के महानिदेशक एवं ऊर्जा, पर्यावरण और वैज्ञानिक मामलों के मंत्री यून ह्यून-सू और अन्य शामिल सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों ने जापान से व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानकों के अनुरूप जिम्मेदार उपायों के साथ आने का आह्वान किया है।
जापानी पक्ष का नेतृत्व नॉनप्रॉलीफेरेशन और विज्ञान विभाग के महानिदेशक कैफू अत्सुशी ने किया था। मंत्रालय के अनुसार, सियोल के अधिकारियों ने जापान से जल निकासी योजना पर संबंधित जानकारी के लगातार समयबद्ध और पारदर्शी प्रावधानों का भी आह्वान किया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.