शांति संधि तैयार होने के बाद ही पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात संभव
क्रेमलिन शांति संधि तैयार होने के बाद ही पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात संभव
Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-06 03:30 GMT
हाईलाइट
- मास्को और कीव ने यूक्रेन संकट को समाप्त करने के लिए कई दौर की बातचीत की
डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच एक शांति संधि तैयार होने के बाद ही मुलाकात संभव है। ये जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दी। पेसकोव ने मंगलवार को ब्रीफिंग में कहा, हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। हम राष्ट्रपति की बैठक की संभावना को नकार नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हम एक बार फिर कहना चाहेंगे कि इस तरह की बैठक दस्तावेजों पर सहमति के बाद ही संभव है। मास्को और कीव ने यूक्रेन संकट को समाप्त करने के लिए कई दौर की बातचीत की है।
(आईएएनएस)