Earthquake: जमैका में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
Earthquake: जमैका में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
- 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
- किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं
- भूकंप के झटकों से हिला जमैका
डिजिटल डेस्क, किंग्सटन। जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में मंगलवार शाम तेज भूकंप आया है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि मैक्सिकों से फ्लोरिडा तक झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.7 आंकी गई है। वहीं केमैन द्वीप समूह में देर रात रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहला भूकंप मंगलवार शाम स्थानीय समय अनुसार करीब 7:10 मिनट पर आया। इसका केंद्र लूसिया शहर के नीचे 19 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप मोंटेगो खाड़ी और जमैका के 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और निक्वैरो, क्यूबा के 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण में केंद्रित था।
"Hazardous" tsunami waves possible after 7.7 magnitude earthquake hits Caribbean off Jamaica, reports AFP news agency quoting US scientists. https://t.co/4ZqqtPdbGK
— ANI (@ANI) January 28, 2020
फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बता दें कि बीते शुक्रवार तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसका रिक्टर पैमाने 6.8 तीव्रता और केंद्र सिवराइस था। इसमें 36 लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।