पाकिस्तानी सिंगर ने ऐसे दी पीएम मोदी को धमकी, यूजर्स ने कहा - ये पाक की नेशनल ड्रेस
पाकिस्तानी सिंगर ने ऐसे दी पीएम मोदी को धमकी, यूजर्स ने कहा - ये पाक की नेशनल ड्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राबी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है। राबी पीरजादा ने ट्वीटर पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह विस्फोटकों से भरी जैकेट पहने नजर आ रही है।
राबी द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए इस फोटो किए वह किसी फिदायीन की तरह लग रही हैं। जिसमें लिखा है राबी पीरजादा ने अपनी फिदायीन तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, #ModiHitler i just wish huh #kashmirkibeti।
#ModiHitler i just wish huh #kashmirkibeti pic.twitter.com/tAtpMH6t1U
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) October 22, 2019
हालांकि अपनी इन अजीबो गरीब हरकतों से राबी भारतीय यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई हैं, वहीं कई यूजर्स ने राबी का जमकर मजाक उड़ाया है।
एक यूजर्स ने लिखा है, इसे दिखाने की क्या जरूरत है, पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान एक जिहादियों का देश है।
इसे दिखाने की क्या जरूरत है
— Uday Shanker Saini (@UdayShankerSai3) October 22, 2019
पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान एक #जिहादियों का देश है
वहीं एक अन्य यूजर ने राबी की इस तस्वीर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ये तो पाकिस्तान का राष्ट्रीय पोशाक है।
ये तो पाकिस्तान का राष्ट्रीय पोशाक है
— प्रमोद कुमार सिंह (@Pramodk05637970) October 23, 2019
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करे हुए लिखा है, पाकिस्तान के लोग जाहिल हैं जाहिल ही रहेंगे।
पाकिस्तान के लोग जाहिल है जाहिल ही रहेंगे
— Desh Deepak Shahi (@shahismash) October 23, 2019
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की ये सिंगर कई विवादित बयानों से चर्चा में रही है। इससे पहले राबी ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसमें वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थी।
ایک کشمیری لڑکی کی تیاری مودی کے خلاف، ویسے تو اس نے جہنم میں جانا ہی ہے، مگر اس جیسے انسا ن کی دنیا بھی جہنم ہونی چاہیے۔ #chotisibaathttps://t.co/cGfxSd0hd5 pic.twitter.com/h3C9HA1BT0
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 2, 2019