पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरीफ का बल्ड प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गया है। उन्हें लाहौर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान पूर्व पीएम का प्लेटलेट काउंट घटकर 12 हजार रह गया है। मेडिकल इमरजेंसी के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने किया ट्वीट
पाक के डॉ. अदनान खान ने ट्वीट कर नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि, पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट कम हो गया है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत है। अदनान ने आगे लिखा है कि शरीफ गंभीर किस्म की कई जानलेवा बीमारियों से लड़ रहे हैं। उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
Former PM #NawazSharif is detected to have critically low Platelet Count (16*10^9/L) that could be due to multiple pathologies requires immediate in-hospital care.
— Dr. Adnan Khan (@Dr_Khan) October 21, 2019
I’ve requested the concerned authorities to act in urgency please. pic.twitter.com/hnaYHEAxkF
इमरान खान जिम्मेदार
नवाज शरीफ की सेहत खराब होने पर उनके भाई शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार नवाज की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। डॉक्टरों की सलाह के बाद भी उन्हें अस्पताल में एडमिट नहीं कर रही है। शाहबाज ने कहा कि अगर मेरे भाई को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार पीएम इमरान खान होंगे।