US एम्बेसी ने बताया, PAK पीएम की इसलिए ली गई थी एयरपोर्ट पर तलाशी?

US एम्बेसी ने बताया, PAK पीएम की इसलिए ली गई थी एयरपोर्ट पर तलाशी?

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-29 11:53 GMT
US एम्बेसी ने बताया, PAK पीएम की इसलिए ली गई थी एयरपोर्ट पर तलाशी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर PAK पीएम शाहिद खाकन अब्बासी की आम नागरिकों की तरह चेकिंग करने में मामले में अमेरिका ने सफाई पेश की है। अमेरिका के एक अधिकारी के मुताबिक शाहिद खाकन अब्बासी निजी यात्रा के लिए अमेरिका आए थे, इसीलिए उनकी आम नागरिकों की तरह तलाशी ली गई। बता दें कि इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पाक मीडिया ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

इसलिए माना जाता है आम नागरिक
नई दिल्ली स्थित US एम्बेसी के उपप्रवक्ता अलेक्जेंडर मैकलारेन ने कहा कि जब कोई राष्ट्रप्रमुख बिना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के निजी तौर पर यात्रा का विकल्प चुनता है तो उसे एक आम नागरिक माना जाता है और उसी हैसियत से आम नागरिकों की तरह जांच से गुजरना पड़ता है। जिस तरह हम या आप गुजरते हैं। उन्होंने कहा, "साफ है, आधिकारिक दौरे की बात अलग होती है।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पाकिस्तान के सभी चैनलों ने इसे प्रमुखता के साथ दिखाते हुए इसे पाक पीएम का अपमान बताया था। इस वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम शाहिद खाकन अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा सकता है। 

 

 


पाक मीडिया ने की आलोचना
पाक मीडिया में इस घटनाक्रम को लेकर कहा गया था कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है। एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने कहा कि देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है। यहां हम आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान के पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था। कहा जा रहा है कि अमेरिका पाकिस्तानी सरकार पर वीजा बैन समेत तमाम प्रतिबंध लगाने जा रहा है।

Tags:    

Similar News