जंग पर विराम: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लेबनान -इजराइल युद्धविराम समझौते का किया स्वागत, दुनिया के लिए बताया अच्छी खबर
- बाइडेन ने कहा समझौता पूरी तरह लागू करना करेंगे सुनिश्चित
- इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका और फ्रांस ने की मध्यस्थता
- 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई जंग में अब नया मोड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और लेबनान जंग पर विराम की चर्चा तेजी से होने लगी है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्थायी तौर पर युद्धविराम समझौते की शुरूआत बुधवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह 4:00 बजे (0200 GMT) से लागू होगा।
बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए इसे दुनिया के लिए अच्छी खबर बताया है। बाइडेन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लेबनान और इजराइली सीमा पर लड़ाई खतम हो जाएगी। बाइडेन ने कहा कि यू.एस. ने फ्रांस और हमारे अन्य सहयोगियों के पूर्ण समर्थन के साथ, इजराइल और लेबनान के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। अगर हिजबुल्ला या कोई और इस समझौते को तोड़ता है और इजराइल के लिए सीधा खतरा पैदा करता है तो उसे राष्ट्रीय कानून के अनुरूप आत्मरक्षा का अधिकार है।
आपको बता दें बीते साल 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई ये जंग अब नया मोड़ ले रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ऑफिस से इसकी जानकारी दी गई है। कार्यालय ने घोषणा की कि उनके मंत्रियों ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है।