बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 633 मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार

ब्रिटेन बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 633 मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-12 10:30 GMT
बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 633 मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार
हाईलाइट
  • इंग्लैंड में अप्रैल के अंत तक 25 से 75
  • 000 लोगों की हो सकती है मौत

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 633 मामले सामने आए हैं, जो देश में कोरोना संक्रमण के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,898 हो गई है। ये जानकारी यूके के स्वास्थ्य अधिकारी ने साझा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह ताजा आंकड़े तब सामने आए हैं जब विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अप्रैल के अंत तक इंग्लैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट से तकरीबन 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है।

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने अनुमान लगाया है कि अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो दिसंबर के मध्य तक देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के होंगे। साथ ही अगर मौजूदा रुझान अपरिवर्तित रहे, तो ब्रिटेन इस महीने के अंत तक 10 करोड़ ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या को पार कर जाएगा। शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 54,073 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,771,444 हो गई है।

देश में कोरोनावायरस से 132 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ही मौतों की कुल संख्या बढ़कर 146,387 हो गई है, जिसमें से कोरोना के 7,413 मामले अभी अस्पताल में भर्ती हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, यूके में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के 89 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और 81 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दोनों खुराकें दी गई हैं। 39 प्रतिशत से ज्यादा को बूस्टर खुराक या कोरोनावायरस वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News