कभी आतंकियों के सरमाये रहे पाकिस्तान में अब आतंक का खौफ, चलती ट्रेन में बम फटने से एक की मौत कई घायल, जो बोया वही काटने पर मजबूर पाक!

पाक हुआ लाचार कभी आतंकियों के सरमाये रहे पाकिस्तान में अब आतंक का खौफ, चलती ट्रेन में बम फटने से एक की मौत कई घायल, जो बोया वही काटने पर मजबूर पाक!

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-16 11:17 GMT
कभी आतंकियों के सरमाये रहे पाकिस्तान में अब आतंक का खौफ, चलती ट्रेन में बम फटने से एक की मौत कई घायल, जो बोया वही काटने पर मजबूर पाक!
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में हुआ जोरदार धमाका

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतंक का कहर किसी से छुपा नहीं है। गुरूवार के दिन पाक की एक ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से ट्रेन में एक बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन इस धमाके की वजह से एक आदमी की मौत और 9 लोगों के जख्मी होने की खबरें आ रही हैं। यह धमाका पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचवाटनी के पास एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ है। धमाके के बाद पुलिस तुरंत फुर्ती दिखाते हुए आतंकी घटना की जांच में लग गई है। अब सवाल उठता है कि जो आंतक को पालता और पोसता रहा है वह अब आतंकी घटना को जांच करने में लगा है।

हमले में एक शख्स की हुई मौत

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आतंकी घटना में मारा गया व्यक्ति बलूचिस्तान के मछ से ट्रेन में बैठा था। पुलिस ने बताया कि हमले में मारे गए शख्स को पाक के पेशावर जिले में जाना था। चश्मदीदों की माने तो मियां चानू स्टेशन से गुजरने के कुछ ही देर बाद यह आतंकी धमाका ट्रेन के टॉयलेट में हुआ।

पुलिस कर रही है हमले की जांच

वरिष्ठ अधिकारी शहजाद ने कहा कि इस आतंकी धमाके की जानकारी काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट को दे दी गई है। जिसकी जांच पूरी गहनता से चल रही है। शहजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल हम हमले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि इस धमाके में कितने खतरनाक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। मुल्तान इलाके के डिप्टी एसपी हमद हसन ने कहा कि, पुलिस ने घटना वाले पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। ताकि धमाका करने वाले आतंकी गिरोह को दबोचा जा सके।  

आतंक को ठिकाना देना भारी पड़ा 

हमले वाली जगह पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि आतंकी गिरोह को पकड़ा जा सके। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। पिछले कई दिनों से पाक के अलग-अलग प्रांतों में आतंकी धमाके की खबरें आती रही हैं। खैबर पख्तूनख्वा में पिछले दिनों इतने तेज धमाके हुए थे कि करीब 100 लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई थी। पाकिस्तान पर अब उसी का दांव उलटा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पाक हमेशा से आतंकवादियों का ठिकाना रहा है। अब यह संगठन उसी पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News