हाईलाइट
- आग एक कार्यालय परिसर में लगी थी
डिजिटल डेस्क, केप टाउन। केपटाउन स्थित दक्षिण अफ्रीकी संसद में आग लग गई और यह निचले सदन नेशनल असेंबली के भवन तक फैल गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सेफ्टी और सिक्योरिटी के मेयरल कमेटी के सदस्य जीन-पियरे स्मिथ ने एक बयान में कहा, केप टाउन की फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज को संसद मार्ग में एक इमारत की तड़के एक कॉल मिली, जो संसद की सीमा के भीतर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्मिथ के हवाले से कहा कि विभिन्न अग्निशमन दल के लगभग 36 दमकलकर्मी घटनास्थल पर हैं और वे आग पर काबू पाने के लिए और संसाधनों की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोटरें से संकेत मिलता है कि आग एक कार्यालय परिसर में लगी थी।
संसद परिसर में सदियों पुरानी इमारतें हैं।
(आईएएनएस)