इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत, मरीन ले पेन को हराकर बने फ्रांस के राष्ट्रपति
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत, मरीन ले पेन को हराकर बने फ्रांस के राष्ट्रपति
- जिन मुद्दों पर हम चुनाव में उतरे
- उनकी जीत हुई
डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति ने एकबार फिर से चुनाव जीतकर अपना परचम फहराया है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को हरा दिया है। जीत के बाद मैक्रों काफी खुश दिखे और कहा कि जीत की वोटिंग प्रतिशत शानदार जीत की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा जिन मुद्दों पर हम चुनाव में उतरे, उनकी जीत हुई है। मैक्रों को 56-58 फीसदी वोट हासिल करने का अनुमान लगाया जा रहा था। इस तरह अनुमान बिल्कुल सटीक बैठा।
— ANI (@ANI) April 24, 2022
जीत के बाद जश्न में डूबे समर्थक
फ्रांस का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों के समर्थक एफिल टॉवर के पास जमकर झूमें और खुशियां मनाई। यहां पर चैंप डे मार्स पार्क में एक विशाल स्क्रीन पर आखिरी परिणाम आने के बाद उनके मैक्रों के समर्थक एक-दूसरे को बधाई दी। फिर फ्रेंच और यूरेपीय संघ के झंडे लहराते हुए जश्म मनाया। मैक्रों की ये ऐतिहासिक जीत रही है।