चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण और वैश्विक नया मौका चीन-रूस मीडिया गोलमेज बैठक मास्को में आयोजित

दुनिया चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण और वैश्विक नया मौका चीन-रूस मीडिया गोलमेज बैठक मास्को में आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 13:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। स्थानीय समयानुसार 22 मार्च को चाइना मीडिया ग्रूप और रूस टुडे इंटरनेशनल मीडिया ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण और वैश्विक नया मौका चीन-रूस मीडिया गोलमेज बैठक मास्को के अंतर्राष्ट्रीय संबंध कॉलेज में आयोजित की गयी।

सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने रूस के प्रमुख मीडिया संस्थाओं और उच्च शिक्षालयों के प्रधानों, चीन व रूस दोनों देशों के सरकारी अधिकारियों, और विशेषज्ञों व विद्वानों के प्रतिनिधियों के साथ अपने देश की स्थिति के अनुकूल आधुनिकीकरण रास्ता के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। उपस्थित मेहमानों के विचार में चीन ने अपने देश की स्थिति के अनुकूल एक आधुनिकीकरण रास्ता चुना है, और अन्य देशों के लिये एक सफल मॉडल पेश किया।

शेन हाईश्योंग ने भाषण देते समय कहा कि दस वर्षों से पहले मास्को अंतर्राष्ट्रीय संबंध कॉलेज में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पहली बार विश्व के सामने मानव साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करने की अवधारणा पेश की, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में व्यापक प्रतिक्रिया मिली। दस वर्षों के दौरान शी चिनफिंग ने बेल्ट एन्ड रोड का निर्माण पहल, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक सभ्यता पहल पेश कीं, जिससे मानव साझा भाग्य वाले समुदाय के विषय और अभ्यास और समृद्ध बन गये हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News