Canada Shooting: पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने बरसाई गोलियां, 16 लोगों की मौत

Canada Shooting: पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने बरसाई गोलियां, 16 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-20 03:23 GMT
Canada Shooting: पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने बरसाई गोलियां, 16 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,टोरंटो। कनाडा (Canada) में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने लोगों पर गोलिया बरसाई। इस गोलीबारी में 16 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार कनाडा के नोवा स्केटिया (Nova Scotia) प्रांत में एक व्यक्ति ने गोलियां चलाई जिसमें 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो गई है। इसे कनाडा का  पिछले 30 सालों में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

गोलीबारी में मारे गए 16 लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। शूटर की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार हैलिफैक्स के उत्तर में 100 किलोमीटर के छोटे बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए। वहीं आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और अपनी कार को पुलिस की गाड़ी की तरह बनवाया था। 

Corona Virus Research: सितंबर तक आ जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन, उत्पादन शुरू

पुलिस ने पहले बताया था कि  गैब्रियल वोर्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में कहा उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने उसकी मौत को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। 
 

Tags:    

Similar News