रूस से युद्ध के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे बाइडेन, राजधानी कीव में हुआ जोरदार स्वागत

रूस-यूक्रेन युद्ध रूस से युद्ध के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे बाइडेन, राजधानी कीव में हुआ जोरदार स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-20 10:13 GMT
रूस से युद्ध के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे बाइडेन, राजधानी कीव में हुआ जोरदार स्वागत
हाईलाइट
  • कहा जा रहा है कि जेलेंस्की के साथ मिलकर बाइडेन कोई बड़ा कदम उठा सकते है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का आने वाली 24 फरवरी में एक साल पूरा होने वाला है। इससे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन पहुंच गए हैं। राजधानी कीव में यूक्रेन की राष्ट्रपति जेलेंस्की व अन्य अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाइडेन के अचानक यूक्रेन का दौरा करने से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जेलेंस्की के साथ मिलकर बाइडेन कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। 

बाइडेन के आने से सिर्फ 22 मिनट पहले बजा हवाई हमले का सायरन

बाइडेन के इस दौरे के बारे में किसी को जरा सी भी भनक नहीं थी। उनके कीव पहुंचने के सिर्फ 22 मिनट पहले ही रूस के हवाई हमले का सायरन बजा था। सायरन बजने के बाद हर कोई अलर्ट पर था। कुछ समय बाद ही बाइडेन एक ब्लैक शेवरले कार में बाइडेन नजर आए। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन के राजधानी कीव पहुंचने से पहले पूरे इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था और तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए थे। उनके आने से पहले अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में ला दी गई थी। बाइडेन के आने से पहले स्थानीय लोगों को बस यही जानकारी थी कि कोई वीवीआईपी आने वाला है लेकिन ये नहीं पता था कि वो शख्स है कौन। बाइडेन के अचानक हुए इस दौरे से हर कोई अवाक रह गया। 

बाइडेन ने किया बड़ा ऐलान

राजधानी कीव पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को और मदद देने का एलान किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराएंगे। उन्होंने यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देने का एलान किया है, जिसकी मांग काफी समय से यूक्रेन द्वारा की जा रही थी। 

देंगे 500 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता

बाइडन 21 फरवरी को  यूक्रेन के लिए 500 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने का ऐलान करेंगे। अपनी कीव यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, हम यूक्रेन पर रूस के हमले की वर्षगांठ के करीब हैं। मैं यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं। 

उन्होंने आगे कहा, एक साल पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तब उन्हें लगा कि यूक्रेन कमजोर है और पश्चिम बंटा हुआ है, लेकिन वह एकदम गलत थे। हमने बीते एक साल में युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद मुहैया कराई है। बाइडेन ने कहा कि यह समर्थन बना रहेगा।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बाइडेन के इस दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कीव यात्रा 'सभी यूक्रेनियन के समर्थन का अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत' है।'  

 

Tags:    

Similar News