बांग्लादेश में डेंगू का कहर, सात दिन में भर्ती कराए गए 12 हजार मरीज
बांग्लादेश में डेंगू का कहर, सात दिन में भर्ती कराए गए 12 हजार मरीज
- 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12 हजार डेंगू के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी है। 12 से 18 अगस्त के बीच यानी एक सप्ताह में करीब 12 हजार डेंगू के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया। द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राजधानी के मुकाबले ढाका के बाहर के अस्पतालों में डेंगू मरीज ज्यादा आ रहे हैं।
24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू के मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही। अस्पताल के अधीक्षक कमोदा प्रोसाद साहा ने कहा कि 500 बेड वाला फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब 751 मरीजों को संभाल रहा है, जिनमें से 277 मरीज डेंगू के हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई और अब यह बाहरी जिलों में तेजी से फैल रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजधानी से विभिन्न जिलों में यात्रा करते हैं।