समुद्री प्रवर्तन एजेंसी ने दी जानकारी, जोहोर राज्य में एक नाव पलटने से 10 की मौत

मलेशिया समुद्री प्रवर्तन एजेंसी ने दी जानकारी, जोहोर राज्य में एक नाव पलटने से 10 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-15 09:00 GMT
समुद्री प्रवर्तन एजेंसी ने दी जानकारी, जोहोर राज्य में एक नाव पलटने से 10 की मौत
हाईलाइट
  • कई बच्चों सहित लगभग 60 व्यक्ति जहाज पर थे

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (एमएमईए) ने बुधवार को कहा कि मलेशिया के जोहोर राज्य में दूसरे देशों के बिना पहचान के रहने वाले प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जोहोर एमएमईए के निदेशक फस्र्ट मैरीटाइम एडमिरल, नूरुल हिजाम जकारिया द्वारा जारी बयान के अनुसार, माना जा रहा है कि कई बच्चों सहित लगभग 60 व्यक्ति जहाज पर थे, जिनमें से 21 को बचा लिया गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई और 29 लापता हैं।

उन्होंने कहा, नाव तड़के लगभग 4.30 बजे (मंगलवार) समुद्री में डूबी। बचे हुए लोगों की तलाश के लिए कई नौसैनिकों को तैनात किया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News