ओसामा को पनाह देने वाले शाह पाकिस्तान सरकार में बने गृहमंत्री

ओसामा को पनाह देने वाले शाह पाकिस्तान सरकार में बने गृहमंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 11:05 GMT
ओसामा को पनाह देने वाले शाह पाकिस्तान सरकार में बने गृहमंत्री
हाईलाइट
  • एजाज पर ओसामा बिन लादेन को छुपाने के लिए एबटाबाद में तीन मंजिला इमारत बनवाने का आरोप है।
  • ओसामा बिन लादेन के मददगार कहे जाने वाले एजाज शाह बने पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री।
  • पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो भी लगा चुकी हैं हत्या की साजिश रचने के आरोप।

डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मददगार, रिटायर्ड ब्रिगेडियर एजाज शाह को गृहमंत्री बनाया है। पाकिस्तान सरकार की कैबिनेट में गुरूवार को हुए बदलाव के दौरान यह फैसला लिया गया। बता दें कि शाह पर ओसामा बिन लादेन को संरक्षण देने का आरोप है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो ने भी एजाज पर उनकी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि एजाज शाह को निर्वासन झेल रहे पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी बताया जाता है।

हाल ही में पाकिस्तान में गृह मंत्री की गद्दी संभालने वाले एजाज शाह पर सियासी आरोप लगते रहे हैं। साल 2012 में एक प्रमुख आस्ट्रेलियाई वेबसाईट ने दावा किया था कि एजाज ने ही ओसामा बिन लादेन को छापाने के लिए एबटाबाद में तीन मंजिला इमारत बनवाई थी। हालांकि शाह ने हमेशा अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज किया है। पाकिस्तान सेना के पूर्व जनरल जियाउद्दीन बट ने कहा था कि शाह ने परवेज मुशर्रफ की मदद से ओसामा को पनाह दी थी। गौरतलब है कि  9/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने एबटाबाद स्थित घर में घुसकर मार गिराया था। 


 

Tags:    

Similar News