चीन में 80 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित, फिर भी नई लहर नहीं: वैज्ञानिक
रिटर्न कोरोना इन चाइना चीन में 80 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित, फिर भी नई लहर नहीं: वैज्ञानिक
- कोविड महामारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर चीन में पैर पसार रहा है। चीन की 80 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित है। कोरोना संक्रमित से बढ़ती आबादी को देखते हुए चीनी वैज्ञानिकों की ओर से बड़ा खुलासे किए जा रहे है। हालांकि बढ़ते संक्रमण पर चाइना सेंटर फॅार डिजीज कंट्रोल ए़ंड प्रिवेशन के चीफ महामारी विज्ञानी वू जून्यौ का कहना है कि चीन में अगले दो से तीन महीनों में दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि 80 प्रतिशत लोग संक्रमित हो चुके हैं। उधर,अन्य अधिकारी ने कहा है कि चीन में गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है।
सरकारी आंकडों के अनुसार 12 जनवरी तक चीन में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आपको बता दें हाल ही में ये आंकड़ें चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा किए है। चीन ने इन मौतों की संख्या में उछाल की वजह जीरो कोविड पॅालिसी को वापस लेना बताया था।
वैज्ञानिक जून्यौ ने संक्रमण को लेकर कहा 21 जनवरी से चीन में शुरू हुई ल्यूनर नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करेंगे, जिससे कारण संक्रमण और बढ़ सकता है। लेकिन वैज्ञानिक ने दूसरी कोरोना लहर की संभावना को सिरे से नकार दिया।
वैज्ञानिक वू जून्यौ ने कहा ल्यूनर नई साल के अवसर ग्रामीण इलाकों में कोविड़ संक्रमण बढ़ सकता है, क्योंकि शहरों में रहने वाले चीनी लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए अपने गांव स्थित घर जाते है। और ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा करते हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दरअधिक हो सकती है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए इंतजाम भी कम है।