6.3 तीव्रता के साथ दहला ईरान, 5 लोगों की मौत, 19 लोग घायल
ईरान में भूकंप 6.3 तीव्रता के साथ दहला ईरान, 5 लोगों की मौत, 19 लोग घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार सुबह ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। इस दौरान भूकंप में 5 लोगों ने जान गवां दी, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके झटके फारस की खाड़ी सहित यूएई में भी महसूस किए गए। हालांकि, यूएई में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, ईरान में भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्निट्यूड दर्ज की गई है। इसके तुरंत बाद दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका एपिसेंटर पोर्ट सिटी के बंदरगाह के पास बताया गया, जो जमीन से 10 KM गहराई में था।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बंदरगाह शहर होर्मोजगन प्रांत के बंदर अब्बास से 100 किमी दूर था। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे आया। एपिसेंटर के सबसे पास बसे सईह खोशो गांव में 5 लोगों की मौत हो गई। बता दें, ईरान इससे पहले भी बड़े भूकंप का सामना कर चुका है। 2003 में यहां के बाम शहर में 6.6 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था, जहां इस दौरान 26000 लोगों की जान चली गई थी।
22 जून को अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई थी तबाही
लगभग एक हफ्ते पहले 22 जून को अफगानिस्तान में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जहां करीब 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan Quake) के दक्षिणपूर्व में था। ये भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Khost) प्रांत में आया था।