सवाल पर सवाल: मिडिल ईस्ट में ऑल आउट वॉर पर किए गए सवाल पर बाइडन का उल्टा सवाल, बोले आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी?
- मिडिल ईस्ट में चल रहा वॉर का सिलसिला
- जो बाइडेन ने दिया ऑल आउट वॉर पर बयान
- इजरायल ने बनाया हिजबुल्लाह को निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हुई थी। जिसके बाद इजरायल लेबनान पहुंचा था और अब ईरान पर हमला बोल दिया है। अब ईरान बिना किसी डर के जंग में आगे बढ़ रहा है। पूरे मिडिल ईस्ट में युद्ध फैलने की संभावना बढ़ती हुई नजर आ रही है। जैसे-जैसे जंग आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसमें से एक ये सवाल उठा है कि क्या ये युद्ध पूरी तरह से ऑल आउट वॉर में बदल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर में इसका गहरा असर पड़ेगा। क्योंकि ऑल आउट वॉर शुरू हुआ तो मतलब कि इस जंग को सब अपना खून पसीना एक करके लड़ेंगे। साथ ही सबसे ज्यादा संसाधन और एनर्जी इस्तेमाल किया जाएगा। ऑल आउट वॉर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि, "मुझे इस बात के ज्यादा आसार नहीं दिख रहे हैं कि मिडिल ईस्ट में कोई ऑल आउट वॉर होने जा रही है। इस तरह की जंग को टाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए ज्यादा कोशिशें की जाने की जरूरत है।"
जंग के सवाल पर क्या था जवाब?
बाइडेन से जब पूछा गया कि उनको कितना भरोसा है कि ऑल आउट वॉर को टाला जाएगा। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, "आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी? मुझे नहीं लगता कि कोई ऑल आउट वॉर होने जा रही है। हम इसको टाल सकते हैं।"
कर चुके हैं इजरायल की मदद
अमेरिका के राष्ट्रपति ने आगे बताया, "अभी बहुत कुछ करना बाकी है।" बाइडेन से जब सवाल किया गया कि क्या वे इजरायल की मदद करने के लिए अमेरिका की सेना भेजेंगो तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, "अमेरिका पहले भी इजरायल की मदद कर चुका है और हम इजरायल की रक्षा करने जा रहे हैं।"
हिजबुल्लाह को बनाया निशाना
मिडिल ईस्ट में हो रही जंग ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। पहले इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी थआ और अब इजरायल और लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला को निशाना बनाया गया है। इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर निशाना बनाए हुए है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के चीफ को भी मार गिराया है। जिसके बाद सफिद्दीन जो कि उसका वारिस है उसको भी एक हमले में मार गिराया है।