Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर नहीं हुआ ठीक, आज भी एयरलाइंस, बैंक, हॉस्पिटल, कॉल सेंटर प्रभावित, ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ की समस्या भी बरकरार
- माइक्रोसॉफ्ट ने कहा दिक्कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं
- क्राउडस्ट्राइक और पूरी इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
- क्राउडस्ट्राइक ने अपडेट जारी किया, जिससे समस्या उत्पन्न हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सर्वर आज भी ठीक नहीं होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने पोस्ट में कहा, कल क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। हम इस मुद्दे से वाकिफ हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरी इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बता दें कि, सर्वर में दिक्कत आने से भारत सहित दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। लाखों कंप्यूटर ठप होने से एयरलाइंस पर बड़ा प्रभाव देखने को मिला, जहां कई फ्लाट डिले हुईं और कई को रद्य करना पड़ा। इसके अलावा बैंकिंग सिस्टम, अस्पतालों, टीवी चैनल, कॉल सेंटर और कारोबारी जगत में भी इसका असर देखने को मिला है।
कैसे हुआ सर्वर डाउन
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, यह समस्या गुरुवार को 1900 GMT पर शुरू हुई, जिससे साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर क्राउडस्ट्राइक फाल्कन चलाने वाले Azure सर्विस को यूज करने वाले कई सारे कस्टमर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा एंटीवायरस 'क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike)' के अपडेट की वजह से हुआ। दरअसल, क्राउडस्ट्राइक फाल्कन सेंसर के अपडेट की वजह से ही माइक्रोसॉफ्ट में सर्वर डाउन हुआ था। जिसके चलते कई सिस्टम क्रैश होने ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) आ रही थी।
क्या है क्राउडस्ट्राइक
क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, इसका उपयोग दुनियाभर के उद्योग अपने नेटवर्क को हैकरों और बाहरी दखल से बचाने के लिए करते हैं। क्राउडस्ट्राइक इस सुरक्षा सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा था और इसी बीच अपडेट में तकनीकी खराबी आई, जिसने हड़कंप मचा दिया। क्राउडस्ट्राइक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज कुर्ट्ज ने कहा, हम ग्राहकों को नवीनतम अपडेट के लिए पोर्टल के जरिये सहायता दे रहे हैं और अपनी वेबसाइट पर पूर्ण और निरंतर अपडेट देना जारी रखेंगे।
भारत में इसका असर
बता दें कि, आउटेज के कारण, भारत अकेले में ही 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें सिर्फ इंडिगो ने अब तक 192 उड़ानें रद्द कर दी हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु समेत विभिन्न शहरों में सैकड़ों उड़ानें बाधित होने से यात्रियों को स्मस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार, कम से कम तीन प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों, अमेरिकन, यूनाइटेड और डेल्टा ने सभी उड़ानों को रद्य किया गया।