इजराइल-फिलस्तीन युद्ध LIVE: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु से मिले पीएम ऋषि सुनक, बोले - आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हूं
दुश्मनों को चुकानी होगी कीमत- पीएम नेतन्याहू
इजराइल पर फिलिस्तीनी सगठंन हमास के हमले के करीब पांच घंटे बाद पहली बार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं। उन्होंने इजराइल के नागरिकों को कहा, 'हम युद्ध में उतर गए हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं है। बल्कि हमास ने हमारे नागरिकों पर जानलेवा हमला किया है। हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।'
#WATCH हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं। आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
(वीडियो सौजन्य: इज़राइल के प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/NLw1q7hB5e
हमास ने 5 हजार रॉकेट्स दागे
संगठन हमास ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट से अटैक किया। हमले में राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर की कई इमारतें नष्ट हो गई। इसके तुरंत बाद इजराइल ने युद्द की घोषणा कर दी है। शनिवार के दिन हमास ने करीब 20 मिनट में इजराइल पर 5 हजार से अधिक रॉकेट्स दागे। इसके बाद हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेने के तुरंत बाद इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया।