दुनियाभर में चर्चा का विषय: हानिया की मौत का बदला लेगा ईरान, खामनेई ने इजरायल पर हमले का दिया आदेश

  • इजरायल ने 7 अक्तूबर 2023 के हमले का लिया बदला
  • खामेनेई ने कहा हम खून का बदला लेंगे
  • सहयोगी देशों की मदद ले सकता है ईरान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 04:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया। हानिया की मौत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमला कर हानिया पर हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हानिया की हत्या के लिए ईरान और हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इजरायल की ओर से अभी तक स्वीकार करने और खारिज करने के पक्ष में कोई बयान नहीं आया है।

इजरायल ने ये हमला सात अक्तूबर 2023 के हमले का बदला लेते हुए की। अब ईरान ने इजरायल पर हमले का आदेश दे दिया है। ईरानी नेता खामेनेई ने हानिया की मौत की पुष्टि होने के बाद संकेत दिए थे कि ईरान इसका बदला लेते हुए सीधे तौर पर इजरायल पर हमला करेगा। खामेनेई ने कहा था कि हम खून का बदला लेंगे क्योंकि यह हमारे इलाके में हुआ है।

निजी न्यूज चैनल आज तक ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ईरान के तीन अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खामेनेई ने ईरानी सेना को इजरायल पर हमला करने के आदेश दिए है। ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक के बाद खामेनेई ने इस हमले का आदेश दिया।

खबरों के  मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस तरह का होगा और ईरान कितनी ताकत से इजरायल पर हमला करेगा. लेकिन इतना तय है कि जिस तरह का हमला ईरान ने बीते अप्रैल में तेल अवीव और हाइफा में इजरायली सैन्य  ठिकानों पर किया था। इस बार भी ईरान इसी तरह का ड्रोन और मिसाइल हमला कर सकता है। हमला करने के लिए ईरान अपने सहयोगी देशों की मदद भी ले सकता है। 

Tags:    

Similar News