इजरायल-ईरान युद्ध: इजरायल मीडिया का बड़ा दावा, हसन नसरल्लाह के बाद इजरायल ने अब हिजबुल्लाह के नए चीफ सैफुद्दीन को मार गिराया!

  • हिजबुल्लाह नेताओं की मीटिंग के वक्त इजरायल का हमला
  • चीफ सैफुद्दीन की मौत- इजरायल मीडिया का दावा
  • इजरायल मीडिया ने दी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 03:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच का तनाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच इसरायल की मीडिया की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया के मुताबिक, हिज्बुल्लाह का नया चीफ और हसन नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफुद्दीन मारा जा चुका है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की जारी मीटिंग के दौरान अटैक किया। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

हाशेम सैफुद्दीन को बनाया निशाना

इजरायल के ऑफिसर्स ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को जानकारी दी कि हसन नसरल्लाह के भाई सहित दूसरे लोगों को टारगेट किया गया। 

भाई की मौत के बाद चुने गए हिजबुल्लाह चीफ

आपको बता दें कि, इजरायली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह ने हाल ही में अपने नए प्रमुख के तौर पर हाशेम सैफुद्दीन को चुना था। सफीद्दीन को साल 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) ने आतंकवादी करार दिया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की निगरानी करता है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह के अगले चीफ को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद हाशिम सफीद्दीन ने कमान संभाली। उसे हिजबुल्लाह के टॉप 3 नेताओं में से एक माना जाता था।

एयर स्ट्राइक में हुई नसरल्लाह की मौत

इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया था। टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के मुताबिक, इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था, यहां हिजबुल्लाह के लड़ाके के साथ उनका चीफ नसरल्लाह भी मौजूद था। नसरल्लाह को NEW ORDER नामक ऑपरेशन के तहत मारा गया था। इजरायल की मीडिया का ये मानना है कि जिस समय नसरल्लाह पर अटैक किया गया उस वक्त हाशेम सफीद्दीन भी वहीं उपस्थित थे। लेकिन किस्मत अच्छी होने की वजह से उसकी जान बच गई। मालूम हो कि, नसरल्लाह की मौत की पुष्टि खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की थी।

यह भी पढ़े -हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर पूरी दुनिया की नजर, कांग्रेस की विनेश फोगाट के सामने बीजेपी ने युवा योगेश कुमार पर खेला दांव

Tags:    

Similar News