हमले पर हमले: हिज्बुल्लाह के उप नेता शेख नईम कासिम ने आंसू पोंछते हुए कहा ना झुकेंगे ना पीछे हटेंगे, इजराइल और नेतन्याहू के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे

  • लेबनान सीमा में घुसी इजराइली सेना
  • हिज्बुल्लाह पर लगातार बढ़ रहा है इजराइली सेना का कहर
  • हिज्बुल्लाह नसरल्लाह के कदमों पर आगे बढ़ता रहेगा-कासिम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-01 05:12 GMT

डिजिटल डेस्क,लेबनान। इजराइली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह पर कई हमले करके उसको घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है। इजराइल ने हिज्बुल्लाह के मंसूबों पर फानी फेर दिया है। पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद  हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत से हिज्बुल्लाह समूह सदमे में है। इजराइली सेना अब लेबनान की सीमा में घुस गई है। इजराइली सेना का कहर हिज्बुल्लाह पर लगातार बढ़ रहा है।  इसी बीच हिज्बुल्लाह के उप नेता एक वीडियो में पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें प्रमुख की मौत के बाद हिज्बुल्लाह के उप नेता शेख नईम कासिम ने पहला सार्वजनिक बयान दिया। इस बयान में वो आंसू पोंछते नजर आ रहे है।

लेबनान में इजराइली सेना के दाखिला होने को लेकर हिज्बुल्लाह के उप नेता शेख नईम कासिम ने कहा हम पूरी ताकत से उनका सामने करेंगे। इसके लिए हम अभी भी तैयार है। कमांडर्स और नागरिकों की मौत के बावजूद हम पीछे नहीं हटेंगे। कासिम ने ये भी कहा कि हम लेबनान की रक्षा के लिए गाजा की मदद करना हमेशा जारी रखेंगे। बार बार पसीना पोंछते हुए कासिम ने कहा कि हम हिज्बुल्लाह नसरल्लाह के कदमों पर आगे बढ़ते रहेंगे।

कासिम ने हिजबुल्लाह के फिर से उठ खड़े होकर लड़ने और इजरायल के खिलाफ जीत दर्ज करने का भरोसा जताया। कासिम ने कहा कि नसरल्लाह के बाद हिज्बुल्लाह के नए चीफ के बारे में जल्दी ही नए चीफ का चुनाव किया जाएगा।

कासिम ने इजराइली के किसी भी हमले का सामना करने के लिए तैयार होने की बात भी कही। कासिम ने कहा जंग लंबी चल सकती है। हमें यकीन हैं कि इजराइल और नेतन्याहू अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगा। हिज्बुल्लाह के उपनेता का कहना है कि एक बार फिर इजराइल को हराएगा, जैसा 2006 में हुआ था।

Tags:    

Similar News