ट्रंप फायरिंग मामला: ट्रंप पर फायरिंग करने वाले शूटर की सामने आई पहली तस्वीरें, दागी थी ताबड़तोड़ गोली

  • पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला
  • शूटर की सामने आई तस्वीरें
  • लंबे बालों में नजर आया शूटर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 07:50 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग हुई। इस घटना में ट्रंप घायल के कान पर गोली लगी है। जबकि चुनावी सभा में एक दर्शक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस मामले की जांच को आईएफबी की टीम हैंडल कर रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली बरसाने वाले शूटर की तस्वीरे भी सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में शूटर्स खुले बालों में नजर आ रहा है। बता दें, शूटर की ये तस्वीरें पेनसिल्वेनिया के बटल शहर में डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के समय की नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति पर अटैक करने वाले इस 20 साल के शूटर का नाम थॉमस मैथ्यू क्रूक्स बताया जा रहा है। जो बेथल पार्क नाम की जगह पर रहता है।

बेथल पार्क का रहने वाला है शूटर 

पेनसिल्वेनिया राज्य में बेथल पार्क नाम का एक गांव है। यह गांव घटनास्थल से करीब 40 मील दक्षिण की दूरी पर मौजूद है। बता दें, बटलर शहर में एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग हुई थी। इस घटना में ट्रंप के कान में गोली लगने से वह घायल हो गए थे। जबकि एक दर्शक की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस हमले के जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने शूटर्स को मार गिराया था। जांच में शूटर्स के पास से एआर-स्टाइल राइफल को जब्त किया गया है।

इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट ने खबर पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, अब तक मैथ्यू का ट्रंप पर गोली चलाने के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है। इस हमले को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के स्पेशल एजेंट केविन रोजेक का कहना है कि हम इस बात से हैरान हैं कि शूटर ने कई राउंड फायरिंग की। फिलहाल, एफबीआई मामले की जांच में जुटी है।

130 गज की दूरी से चलाई थी गोली 

इसके अलावा न्यूयॉर्क पोस्ट में पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बटलर शहर में चुनावी रैली आयोजित की गई थी। इस दौरान यहां से ठीक सामने मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट की बिल्डिंग की छत पर मौजूद क्रूक्स ने ट्रंप पर फायरिंग की थी। इस हादसे में गोली ट्रंप के कान से लगकर निकल गई थी, जिसमें वह घायल हो गए थे। बटल फॉर्म शो मैदान में आयोजित चुनावी रैली से लगभग 130 गज की अधिक दूरी से क्रूस ने ट्रंप को निशाने पर लिया था। शूटर ने ट्रंप पर तीन राउंड फायर फायरिंग करें। इनमें से एक गोली सीधा ट्रंप के कान से छू कर निकल गई। रैली में गोली की आवाज सुनकर लोग नीचे बैठ गए। इसके बाद शूटर ने चार से पांच राउंड फायरिंग की।

Tags:    

Similar News