आतंकी को सजा: 9/11 हमले के मास्टरमाइंड खादिल को सजा-ए-मौत का फैसला, मृत्युदंड माफ करने वाला समझौता रद्द

  • 9/11 के आतंकियों के खिलाफ सजा-ए-मौत का फैसला
  • पूर्व समझौते में थी मृत्युदंड खत्म करने की बात
  • समझौता किया रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-03 09:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उसके साथियों को सजा-ए-मौत देने का फैसला किया है। अमेरिका डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन ने हमले के मास्टरमाइंड खालिद शेख समेत उसके साथी वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हौसावी के साथ याचिका समझौते को रद्द करने का ऐलान किया है। दरअसल, इस समझौते में सभी आतंकियों की मौत की सजा खत्म करने की बात थी। हालांकि, समझौते के ठीक 2 दिन बाद उन्हें मृत्युदंड देने का ऐलान किया।

खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने हमले के मास्टरमाइंड खालिद और 2 आतंकी साथियों के साथ समझौते का ऐलान 31 जुलाई 2024 को किया था। जिसके बाद 9/11 हमले में मारे गए लोगों के परिवार वाले आगबबूला हो उठे और समझौता फैसले का जमकर विरोध किया। वहीं, गुस्साए लोगों को देख समझौते के फैसले को रद्द कर दिया है।

CIS की गुप्त जेल में हैं आतंकी

बता दें, 9/11 हमले के मास्टरमाइंड खालिद शेख को साल 2003 में पाकिस्तान से पकड़ा गया था। साथ ही, खालिद और उसके साथियों को अमेरिकी जांच एजेंसी CIS की एक गुप्त जेल में रखा गया था जहां उनसे पूछताछ हुई थी। 

डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा?

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक विज्ञापन में मामले की जांच कर रही सुसान एस्केलियर को संबोधित किया। आस्टिन ने कहा- सभी सलाहकार से बात करके मैं आखिरकार इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि ऐसे फैसले की जिम्मेदारी मुझ पर होनी चाहिए। साथ ही, रक्षा सचिव ने पूर्व में हुए समझौतों को रद्द करने का फैसला भी लिया। बता दें, 9/11 हमले के आतंकी को लंबे समय से क्यूबा में ग्वांतानामो बे सैन्य अड्डे पर हिरासत में रखा गया है।

Tags:    

Similar News