सिंघवी की प्रतिक्रिया: भारत-कनाडा तनाव के बीच सांसद अभिषेक सिंघवी का ट्रूडो पर कटाक्ष, शायराना अंदाज में किया 'एक्स' पोस्ट
- भारत-कनाडा के बीच तनातनी जारी
- सिंघवी का पोएटिक तरीके से कनाडाई पीएम पर तंज
- राहत इंदौरी की कॉपी कर किया एक्स पोस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बीच एक बार फिर बीते कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। दरअसल, करीब एक साल से कनाडा के बेबुनियादी आरोपों के चलते भारत ने 14 अक्टूबर को 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया और उन्हें 19 अक्टूबर रात 12 बजे तक लौटने को कहा। साथ ही, भारत सरकार ने कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय वर्मा सहित अन्य डिप्लोमैट्स को भी वापस बुला लिया है। कनाडा सरकार ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जन की हत्या का आरोप लगया जिसके बाद भारत को यह कदम उठाना पड़ा।
सांसद का कटाक्ष
अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम ट्रूडो पर पोएटिक तरह से तंज कसा है। सिंघवी ने राहत इंदौरी की लाइन्स की कॉपी करते हुए लिखा-
ट्रुडो के चेहरे पर बहुत तनाव है क्या?
कुछ पता करो कनाडा में चुनाव है क्या?
खौफ़ बिखरा है कनाडाई चमचों में,
खालिस्तानी सम्त का दबाव है क्या?
कनाडा ने नहीं दिए कोई सबूत
आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जन की हत्या का आरोप लगया हो। माना जा रहा है कि ट्रोडो ने चुनावी फायदे और खालिस्तानियों का सपोर्ट पाने के लिए भारत पर बेबुनियादी आरोप लगाए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कनाडा की ओर से इन आरोपों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है। वहीं, भारत ने हर बार इन सभी आरोपों का खंडन किया।