विभिन्न देशों के साथ मिलकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाने को तैयार चीन: शी चिनफिंग

  • चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग
  • विज्ञान व तकनीक बेहतर
  • नये दौर की वैज्ञानिक व तकनीकी क्रांति

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-26 12:48 GMT
News from CMG , China (26th.May )
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंगने 25 मई को वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच को बधाई पत्र भेजकर कहा कि चीन पारस्परिक लाभ और साझी जीत की खुली रणनीति पर अटल रहेगा और विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिलकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाने को तैयार है ताकि विज्ञान व तकनीक बेहतर रूप से विभिन्न देशों की जनता की सेवा करें।

उन्होंने कहा किनये दौर की वैज्ञानिक व तकनीकी क्रांति और व्यावसायिक परिवर्तन तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानव को समान विकास की समस्या का समाधान करने की जरूरत है। उन्होंने बल दिया कि पेइचिंग को वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाकर अग्रसर होना चाहिए।

वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच 25 मई को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिस का मुख्य विषय खुलेपन तथा सहयोग से भविष्य साझा करना है। यह मंच चीनी विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय ,राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग, पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार और आदि विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News