पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बढ़ी मुश्किलें: जेल में बंद इमरान खान पर हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज, भ्रष्टाचार के मामलों में पहले से काट रहे हैं सजा

  • पुलिसकर्मी की मौत से जुड़े मामले में अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज
  • विरोध प्रदर्श के दौरान हुई थी झड़प
  • 24 साल जेल की सजा रहे हैं काट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान और भी ज्याद मुश्किलों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व पीएम पहले से ही जेल में बंद हैं और अब उनके खिलाफ अटेम्प्ट टू मर्डर (हत्या का प्रयास) का केस दर्ज किया गया है। सिर्फ इमरान खान पर ही नहीं बल्कि उनके साथ-साथ पीटीआई के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर पर भी मामला दर्ज हुआ है। दोनों नेताओं पर एक पुलिसकर्मी की मौत से संबंधित मामले में अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़े -सिनेमाघरों में कम हो रहा जूनियर NTR और जाह्नवी की फिल्म देवरा का क्रेज, दूसरे मंडे घटी कमाई, किया अब तक का सबसे कम कलेक् 

पुलिसकर्मी की हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक, पूर्व पीएम इमरान खान पर इस्लामाबाद के पुलिस कांस्टेबल अब्दुल हमीद की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। दरअसल, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात डी-चोक में विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस कांस्टेबल अब्दुल हमीद पर हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, दो दिनों तक उनका इलाज चला पर आखिर में उनकी मौत हो गई।

PTI का विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि, पूर्व पीएम इमरान खान के जेल जाने के बाद से उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थक पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन इमरान खान को जेल से छोड़े जाने के लिए है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भी पार्टी के समर्थक खान की रिहाई के साथ-साथ देश में महंगाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary) के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार ने PTI समर्थकों की रैली को रोकने का प्रयास किया था। जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों और पार्टी समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। इसी झड़प में पुलिसकर्मी हमीद की मौत हो गई। वहीं, कई लोग जख्मी हुए। 

क्यों बंद हैं इमरान खान जेल में?

मालूम हो कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगे हुए हैं। उन्हें इसी साल 30 जनवरी को सिफर केस में दस साल की जेल हुई थी। जिसके बाद 31 जनवरी 2024 को उन्हें तोशाखाना केस में 14 साल की सजा सुनाई गई। तो इस तरह उन्हें कुल 24 वर्षों की सजा हुई है। इमरान खान फिलहाल रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैंद हैं। पीटीआई के समर्थ खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं। 

Tags:    

Similar News