आपदा: अफगानिस्तान में चार दिन के भीतर फिर भूकंप, भारी तबाही होने की खबर
- अफगानिस्तान में भूकंप
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3
- शनिवार को भी आया था 6.2 तीव्रता का भूकंप
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 03:42 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांपी। भूकंप के ये झटके आज बुधवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट में आए। महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे बताया जा रहा।
आपको बता दें इससे पहले भी शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसकी वजह से आफगानिस्तान में भारी तबाही देखने को मिली थी। खबरों के मुताबिक इस भूकंप में चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जबकि हजारों घर जमीदोंज हो गए थे। तबाही का मंजर भयावह था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चार दिन के भीतर अफगानिस्तान में आए इन भीषण भूकंप की वजह से भारी नुकसान होने का अनुमान है।