पीएम मोदी के दौरे से नाखुश अमेरिकी महिला सांसद ने दी विरोध की चेतावनी, पीएम मोदी बनाएंगे एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- पीएम मोदी के दौरे से नाखुश अमेरिकी की महिला सांसद
- पीएम मोदी पर लगाएअल्पसंख्यकों का दमन करने का आरोप
- पीएम 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जिसकी वजह से पूरा अमेरिका मोदीमय होता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इसी बीच एक खबर आई है कि पीएम मोदी के विरोध में एक अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद आ खड़ी हुई है। उन्होंने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों का दमन करने और उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिस अमेरिकी सांसद ने पीएम पर आरोप लगाया है उसका नाम इल्हान अब्दुल्लाही उमर है।
अमेरिकी सांसद पीएम के अमेरिकी दौरे से नाखुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है। हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी समूहों को गले लगाया है। उनकी सरकार ने पत्रकारों और मानवाधिकार की पैरवी करने वाले कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि, पीएम जब अमेरिकी कांग्रेस में सांसदों को भाषण देंगे तो मैं वहां मौजूद नहीं रहूंगी मैं उनका विरोध करती हूं।
मोदी का विरोध करूंगी- अमेरिकी सांसद
अमेरिकी सांसद यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी। जिनमें मैं उनके द्वारा किए गए अल्पसंख्यकों पर जुल्म पर बात करूंगी। आपको बता दें कि, इल्हान उमर साल 2019 से मिनेसोटा के 5 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए अमेरिकी प्रतिनिधी के रूप में काम कर रही हैं। उमर मूल रुप से सोमालिया की रहने वाली हैं वो अमेरिका में शरणार्थी के तौर पर रह रही हैं।
पीएम के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को 22 जून को संबोधित करने वाले हैं। पीएम के संबोधन में पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम इस दौरान कुछ चुनिंदा सांसदों से बातचीत भी करने वाले हैं। यह दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी साल 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर पीएम भारत के पहले ऐसे पीएम बन जाएंगे जिन्होंने दो बार संयुक्त सत्र में अपना संबोधन दिया हो। साथ ही ऐसा करने वाले पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता बन जाएंगे।