राष्ट्रपति चुनाव 2024: बाइडेन को गाली, चुनाव नहीं जीतने पर खून-खराबे की धमकी, राष्ट्रपित चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप के बिगड़े बोल

  • नवंबर में होगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
  • चुनाव से पहले बयानबाजी शुरू
  • ट्रंप ने बाइडन के लिए कहा अपशब्द

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 06:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं लेकिन, सियासी बयानबाजी का सिलसिला अभी से ही शुरू हो गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान ने अमेरिका की सियासी गर्मी बढ़ा दी है। ओहायो के डेटन शहर में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को गाली दी जिसपर वहां मौजूद समर्थक उन्हें चियर करने लगे। इसके अलाव ट्रंप ने इस बार राष्ट्रपति नहीं चुने जाने की स्थिति में खून-खराबे की चेतावनी भी दे डाली। डोनाल्ड ट्रंप रैली के दौरान चीन पर भी बरस पड़े। रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को प्रिजम्प्टिव नॉमिनी बनाया है।

बाइडन को अपशब्द कहा

राष्ट्रपित चुनाव में अभी काफी समय शेष है लेकिन, डोनाल्ड ट्रंप अभी से बाइडन पर हमलावर हो गए हैं। ओहाया के डेटन शहर में एक रैली के दौरान ट्रंप ने मंच से राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए अपशब्द कहा। अमेरिकी राष्ट्रपित के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप ने इंगलिश में कहा, "यू आर डम्ब सन ऑफ... " और इस लाइन को दोहराया भी गया। रैली में मौजूद ट्रंप के समर्थक इस बयान पर उन्हें चियर-अप करते भी नजर आए। ट्रंप ने बाइडेन को अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने बाइडन के लिए अपशब्द कहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार मंच से बाइडन को अपशब्द कह चुके हैं।

इस दौरान ट्रंप ने 5 नवंबर को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए तारीख नोट करने के लिए कहा। रैली में ऑटो इंडस्ट्री की बात करते हुए ट्रंप ने खून खराबे वाला बयान भी दे डाला। उन्होंने देश के मतदाताओं को चुनौती देते हुए कहा, "अगर मैं नहीं जीता तो फिर देश में खूनखराबा होगा।" 2020 के राष्ट्रपति में डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल्स पर हथियारों के साथ हमला बोल दिया था। ट्रंप पर चुनावी परिणाम बदलने की कोशिश करने का भी आरोप है।

चीन पर बरसे ट्रंप

रैली के दौरान ट्रंप के निशाने पर चीन भी आया। ट्रंप ने कहा कि चीनी चाहते हैं कि मैक्सिको में कार बनाकर उसे अमेरिका में बेचें। ट्रंप ने आगे कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो ऐसा नहीं होने देंगे और अगर वह राष्ट्रपित नहीं बनते हैं तो पूरे देश में खून-खराबा होगा। आपको बता दें कि शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप की यह रैली उस क्षेत्र में थी जहां जो बाइडेन के ज्यादा समर्थक हैं। इससे पहले जो बाइडेन ने ट्रंप के बारे में कहा था कि वह देश का अपमान करवाते हैं और अमेरिका की खराब छवि पेश करते हैं।

Tags:    

Similar News