ट्रंप फायरिंग मामला: रैली स्थल के सामने बिल्डिंग से 20 साल के शूटर ने ट्रंप पर की थी फायरिंग, FBI ने किया खुलासा

  • पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अटैक
  • 20 साल के शूटर ने ट्रंप पर चलाई थी गोली
  • घटना को लेकर एफबीआई का खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 06:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग को लेकर बवाल मच रहा है। इस घटना के बाद एफबीआई हरकत में आ गई है। एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान आईएफबी ने अटैक से जुड़ी कई जरूरी चीजों का खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी सीएनन की रिपोर्ट के अनुसार, पेनसिल्वेनिया के बटलर में घटनास्थल पर करीब 400 से 500 फीट की दूरी शूटर्स ने ट्रंप पर फायरिंग की थी।

शूटर ने बिल्डिंग से चलाई थी गोली 

रिपोर्ट में सीक्रेट सर्विस के हवाले से बताया गया है कि शूटर्स ने एक ऊंची बिल्डिंग से पूर्व राष्ट्रपति पर गोली दागी थी। जांच एजेंसी का कहना है कि रैली स्थल के ठीक बाहर एक ब्लिडिंग की छत से शूटर्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी। इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने शूटर्स में से एक को मार दिया है।

सोशल मीडिया पर ट्रंप के फायरिंग वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खून से लहू लूहान ट्रंप को सुरक्षाकर्मियों की ओर से ले जाते हुए देखा जा सकता है। जब चुनावी सभा में मौजूद दर्शकों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी। तब पहले उन्हें लगा कि यह आवाज शायद पटाखे की होगी। लेकिन, जब उन्होंने कुछ लोगों को घायल होते देखा तब पता चला कि यह आवाज पटाखे की नहीं बल्कि फायरिंग की है। सीक्रेट सर्विस ने बताया कि इस घटना में एक दर्शक की मौत हो गई। जबकि, अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने शूटर्स को मार दिया है।

खतरे से बाहर ट्रंप

ट्रंप के एक प्रवक्ता ने उनकी बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर के जरिए दी। ट्रंप ने लिखा कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले को लेकर दुनिया के कई नेताओं ने अपनी चिंता जाहिर करके हमले की निंदा की है।

Tags:    

Similar News