सबसे ज्यादा तेज फैलने वाले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मुंबई में दस्तक, नहीं टला खतरा

कोरोना महामारी सबसे ज्यादा तेज फैलने वाले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मुंबई में दस्तक, नहीं टला खतरा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-07 04:53 GMT
सबसे ज्यादा तेज फैलने वाले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मुंबई में दस्तक, नहीं टला खतरा
हाईलाइट
  • ओमीक्रॉन वेरिएंट से तैयार हुआ नया वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसका पहला मामला मुंबई में देखने  को मिला है। हालांकि भारत ने इसकी अभी तक ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है। लेकिन आपको बता दें एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर देखने को मिल रही है। 

लक्षण
अभी तक इस वेरिएंट के लक्षणों के बारे स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन  नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के वेरिएंट से  तैयार हुआ है,ऐसे में इसके लक्षण भी ऑमिक्रॉन जैसे ही बताए जा रहे हैं। जिसमें  फीवर, खांसी, थकान, सांस फूलना, बदन दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना और डायरिया के लक्षण  है। यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे है तो उन्हें तुरंत जांच कराना चाहिए।

फरवरी माह में दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर में नया वेरिएंट मिला हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए वेरिएंट को एक्सई बताया है। डब्ल्यू एचओ एक्सई वेरिएंट को  ओमीक्रॉन के  दो अलग-अलग वेरिएंट बीएए.1 और बीएए.2 के मिलने से बनना हुआ बताया जा रहा है। जो अब तक के कोरोना वेरिएंटों में सबसे अधिक संक्रामक  है। जो दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि ब्रिटेन की एक स्वास्थ्य एजेंसी ने इस वेरिएंट को कम घातक बताया है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी घातकता और नुकसान के बारे में अभी तक नहीं बताया।  WHO के मुताबिक XE variant के सबसे पहले केस यूके में मिले, जिसके अब तक वहां कुल 637 मामले मिले हैं। WHO ने इस वेरिएंट को अत्यधिक ट्रांसमिसिबल बताया है। उसके मुताबिक यह  ओमीक्रॉन  की तुलना में 10 गुना अधिक  तेजी से फैलता है। भारत में इसका मामला मिलना चिंता का विषय  है।

 

Tags:    

Similar News