Coronavirus: भारत में बनाए गए उन सेंटरों की लिस्ट जहां आप कोरनावायरस का टेस्ट करा सकते हैं

Coronavirus: भारत में बनाए गए उन सेंटरों की लिस्ट जहां आप कोरनावायरस का टेस्ट करा सकते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-19 11:15 GMT
Coronavirus: भारत में बनाए गए उन सेंटरों की लिस्ट जहां आप कोरनावायरस का टेस्ट करा सकते हैं
हाईलाइट
  • दुनियाभर में कोरोनावायरस से 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं
  • भारत में 170 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं
  • भारत में बनाए गए टेस्ट सेंटरों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में घातक कोरोनावायरस से 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि भारत में 170 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। मरने वालों की बात की जाए तो ये वायरस दुनियाभर में अब तक 8900 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। जबकि भारत में इससे तीन लोगों की जान गई है।

इस वायरस के लक्षण नॉर्मल फ्लू से मिलते जुलते हैं। जैसे खांसी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द और गला खराब होना। इसी वजह से नए कोरोनावायरस और नॉर्मल फ्लू को बीच पहचान कर पाना मुश्किल होता है। कोरोनावायरस के एक्ट्रीम केस में आपको निमोनिया भी हो सकता है। डॉक्टर्स को इसकी पहचान करने के लिए लेबोरेटरी टेस्ट करना पड़ता है।

नोवल कोरोनावायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड 2-14 दिन के बीच का है। इसका मतलब है कि अगर आप संक्रमित हो गए हैं तो आपको लक्षण दिखने में 14 दिनों का समय लग सकता है। कोरोनोवायरस की जांच के लिए पूरे भारत में टेस्ट सेंटर स्थापित किए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

आंध्र प्रदेश
*श्री वेंकटेश्वर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, तिरुपति (Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences, Tirupati)

*आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश (Andhra Medical College, Visakhapatnam, Andhra Pradesh)

 

अंडमान निकोबार द्वीप समूह
*GMC, अनंतपुर, AP

*क्षेत्रीय मेडिकल अनुसंधान केंद्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार
(Regional Medical Research Centre, Port Blair, Andaman and Nicobar)


असम
*गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी (Gauhati Medical College, Guwahati)

*क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़ (Regional Medical Research Center, Dibrugarh)


बिहार
*राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना (Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences, Patna)


चंडीगढ़
*पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (Post Graduate Institute of Medical Education Research, Chandigarh)


छत्तीसगढ़
*अखिल भारतीय संस्थान मेडिकल साइंस, रायपुर (All India Institute Medical Sciences, Raipur)


दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)
*अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (All India Institute Medical Sciences, Delhi)

*राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली (National Centre for Disease Control, Delhi)


गुजरात
*बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद (BJ Medical College, Ahmedabad)

*एम. पी. शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज़ जामनगर (M.P.Shah Government Medical College, Jamnagar)


हरियाणा
*पं. बी. डी. शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक हरियाणा (Pt. B.D. Sharma Post Graduate Inst. of Med. Sciences, Rohtak, Haryana)

*बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत (BPS Govt Medical College, Sonipat)


हिमाचल प्रदेश
*इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला हिमाचल प्रदेश (Indira Gandhi Medical College, Shimla, Himachal Pradesh)

*डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, टांडा (Dr.Rajendra Prasad Govt. Med. College, Kangra, Tanda, HP)


जम्मू-कश्मीर
*शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर (Sher-e- Kashmir Institute of Medical Sciences, Srinagar)

*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू (Government Medical College, Jammu)


झारखंड
*एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर (MGM Medical College)


कर्नाटक
*बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बेंगलुरु (Bangalore Medical College Research Institute, Bangalore)

*नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी फील्ड यूनिट, बेंगलुरु (National Institute of Virology Field Unit Bangalore)

*मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर (Mysore Medical College Research Institute, Mysore)

*हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हसन, कर्नाटक (Hassan Inst. of Med. Sciences, Hassan, Karnataka)

*शिमोगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शिवमोग्गा, कर्नाटक (Shimoga Inst. of Med. Sciences, Shivamogga, Karnataka)


केरल
*नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, केरल (National Institute of Virology Field Unit, Kerala)

*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवंतपुरम, केरल

*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोझीकोड केरल


मध्य प्रदेश
*अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (All India Institute Medical Sciences, Bhopal)

*नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (NIRTH), जबलपुर (National Institute of Research in Tribal Health (NIRTH), Jabalpur)


मेघालय
*NEIGRI of Health and Medical Sciences, Shillong, Meghalaya


महाराष्ट्र
*इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर (Indira Gandhi Government Medical College, Nagpur)

*कस्तूरबा अस्पताल मुंबई (Kasturba Hospital for Infectious Diseases, Mumbai)


मणिपुर
*JN Inst. of Med. Sciences Hospital, Imphal-East, Manipur


ओडिसा
*रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (Regional Medical Research Center) भुवनेश्वर


पुडुचेरी
*जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education Research, Puducherry)


पंजाब
*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला, पंजाब (Government Medical College, Patiala, Punjab)

*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर (Government Medical College, Amritsar)


राजस्थान
*सवाई मान सिंह, जयपुर (Sawai Man Singh, Jaipur)

*डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर (Dr. S.N Medical College, Jodhpur)

*जवाहर मेडिकल कॉलेज , जोधपुर (Jhalawar Medical College, Jhalawar, Rajasthan)

*एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर राजस्थान (SP Med. College, Bikaner, Rajasthan)


तमिलनाडु
*किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च सेंटर, चेन्नई (Kings Institute of Preventive Medicine Research, Chennai)

*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, थेनी त्रिपुरा (Government Medical College, Theni)


त्रिपुरा
*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला (Government Medical College, Agartala)


तेलंगाना
*गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद (Gandhi Medical College, Secunderabad)


उत्तर प्रदेश
*किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (Kings George Medical University, Lucknow)

*इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi)

*जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ (Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh)


उत्तराखंड
*गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्दानी (Government Medical College, Haldwani)


पश्चिम बंगाल
*नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज, कोलकाता (National Institute of Cholera and Enteric Diseases, Kolkata

*IPGMER, कोलकाता

Tags:    

Similar News