क्या आप भी करते हैं फ्रिज में रखा हुआ आटा इस्तेमाल, तो जान लें ये बातें
क्या आप भी करते हैं फ्रिज में रखा हुआ आटा इस्तेमाल, तो जान लें ये बातें
डिजिटल डेस्क। अक्सर घरों में जब भी आटा बचता है तो उसे उठाकर फ्रिज में रख दिया जाता है और शाम को या अलगे दिन फिर से इस्तेमाल कर लिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज में रखे हुए आटे से बनाई गई रोटी सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। बताते हैं आपको कि फ्रिज में रख हुए आटे की रोटियां खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं। जिसके बाद आप दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।
रखे हुए आटे में पोषक तत्वों की कमी भी हो जाती है जो सेहत पर असर करते हैं, क्योंकि रखे हुए आटे में काफी जल्दी रासायनिक बदलाव होने लगते हैं। इससे शरीर को खाने का कोई फायदा नहीं मिल पाता है।
अगर कभी आपने गौर किया हो तो, फ्रिज में रखे हुए आटे की रोटी का स्वाद कुछ अलग ही लगता है। उसमें वो स्वाद नहीं होता जो ताजे गूथे हुए आटे की रोटियों में होता है। इसके अलावा रखे हुए आटे की रोटी अधिक समय तक सही भी नहीं रहती है।
गीले आटे में फर्मेटेंशन की प्रक्रिया बेहद जल्दी शुरु हो जाती है, इससे रखे हुए आटे में बेड बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं और इन्हीं बैक्टीरिया के कारण पेट दर्द, गैस की समस्या, पाचन संबंधी जैसी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।