असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई गुवाहाटी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई गुवाहाटी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर
- असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई गुवाहाटी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर
गुवाहाटी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के नौ दिनों के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गोगोई की बात खराब हो गई है।
85 साल के गोगोई ने रविवार रात को असहजता की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।
गुवाहाटी के इस अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट अभिजीत सरमा ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम गोगोई के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। वह अभी नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर हैं और उनके शरीर में ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर सामान्य है। मानसिक तौर पर वह स्थिर हैं और होश में हैं।
तीन बार के मुख्यमंत्री गोगोई को 25 अक्टूबर को कोरोना से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी।
जेएनएस