CoronaVirus: थाईलैंड में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

CoronaVirus: थाईलैंड में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-01 17:00 GMT
CoronaVirus: थाईलैंड में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि
हाईलाइट
  • थाईलैंड में कोरोनावायरस से पहली मौत

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। थाईलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोनावायरस से पहले मरीज की मौत की पुष्टि की है। मरीज को पहले डेंगू फीवर का लक्षण बताया गया था। सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले 35 वर्षीय थाई नागरिक की शनिवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

विभाग ने एक बयान में कहा कि मरीज को एक निजी अस्पताल में 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था और उसे डेंगू फीवर होने का अंदेशा था। बाद में उसे कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया।

कन्हैया मामला: चिदंबरम बोले- दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह कानून की समझ नहीं

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस तरह के किसी मरीज को तीन घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए। रविवार तक थाईलैंड में कोरोनावायरस के संदिग्ध 42 मरीजों की जानकारी मिली जिसमें से 30 को छुट्टी दे दी गई।

UP: आजम खान का योगी सरकार पर आरोप- मेरे साथ हो रहा आतंकियों जैसा सलूक

 

Tags:    

Similar News